बलौदा बाजार

दो साल पहले बनी सडक़ जर्जर
05-Apr-2021 5:53 PM
दो साल पहले बनी सडक़ जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अपै्रल।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत दो वर्ष पूर्व निर्मित सडक़ जर्जर हो गई है। 
अर्जुनी से मोपका पहुंच मार्ग फेस-2 दूरी 20 किलोमीटर में भारी वाहन ट्रक, डंफर, हाईवा, ट्रेलर 40 से 50 टन सीमेंट भरकर टोनाटार, बोरसी, मोपका होते हुए बेल्हा होकर बिलासपुर पहुंच रहे हैं। भारी वाहनों के चलने के कारण सडक़ का डामर उखड़ रहा है। सडक़ खराब होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है। उनका कहना है कि इस जर्जर मार्ग पर आवागमन करने से ज्यादा समय लगने के साथ दुर्घटना की आशंका भी रहती है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन 80 से 100 गाड़ी सीमेंट भरकर यातायात कर रहे हैं। जबकि इस सडक़ की छमता 15 से 20 टन है। कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सडक़ व मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना से निर्मित सडक़ के ऊपर भारी वाहन चलने से रोकने के लिए समिति का गठन किया गया था लेकिन समिति द्वारा आज तक इस सडक़ में चलने वाले वाहनों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। टोनाटार के सरपंच सत्या बुद्धेश धु्रव ने बताया कि सडक़ पर दिन रात बड़े-बडे वाहन दौड़ रहे हैं। 

सडक टूटकर जर्जर हो रही है लेकिन इस सडक़ की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। हमारे ग्राम पंचायत की ओर से जिलाधीश से इस सडक़ पर भारी वाहन चलाने पर प्रतिबंध के लिए ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हम लोग सीमेंट संयंत्र से ट्रक लोडकर इस सडक़ से आते जाते है तो टोल प्लाजा की राशि बच जाती है तथा डीजल की बचत होती है जो हमारी ऊपरी कमाई है।
 


अन्य पोस्ट