बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 अप्रैल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील यदु (गोलू) शहर अध्यक्ष आशीष टोडरके नेतृत्व में आज भारत माता चौक में बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को भाटापारा मंडल कार्यकर्ताओ ने जयस्तंभ चौक में पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान जिला महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि अपने प्राणों की आहुति दे कर के इस देश को सुरक्षित रखने वाले वीर शहीदों के प्रति इस प्रदेश के मुखिया गंभीर नहीं हैं। पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि नक्सलियों ने यह सूचना 10 दिसंबर को ही दे दी थी कि 20 साल बाद अब पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी की स्थापना दिवस पर,पीएलजीए सप्ताह नहीं, बल्कि वर्ष मनाएंगे यानी सबसे ज्यादा हमले,ज्यादा तबाही की सूचना नक्सलियों ने पहले ही जारी कर दी थी बावजूद इसके इस प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री ने प्रदेश सरकार ने इन विषयों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया तथा इस संबंध में कोई भी आवश्यक पहल नहीं की जिसका खामियाजा इस घटना के माध्यम से जवानों को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद नक्सली गतिविधियों पर रोक के लिए कोई ठोस कदम छत्तीसगढ़ की सरकार ने नहीं उठाया। मंडल अध्यक्ष मनेद्र सिंह सोनी, जिला मंत्री महाबल बघेल ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महामंत्री गोपाल देवांगन पार्षद आशीष पुरोहि त, खगेन यादव, देवेंद्र साहू सोनू वैष्णवपिंटू लहरे,शुभम राजपूत, गोपी ध्रुव राजा तिवारी, निखिल पुंसी अजीत निषाद सोनू वैष्णव श्रेणिक गोलछा केशव रामपुरी मनीष गुप्ता ,मनोज गुप्ता अखिलेश साहू , संजय चौहान,रिंकू हरबंस भरत डहरिया अनु मानिकपुरी प्रदीप लहरी गौरव शर्मा सुरेश शर्मा देवेश गुप्ता पवन यादव अखिलेश यदु रूपम मिश्रा दीपक ही थधवानी गौरव शर्मा सुरेश शर्मा गुलशन वर्मा,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।