बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अपै्रल। बढ़ते कोरोना की वजह से लॉकडाउन होने की अफवाह का असर लवन सहित अंचल के गांवों में भी दिखने लगा है। कुछ लोगों ने गुटखा-गुड़ाखू की कालाबाजारी शुरू कर दी है, जिसकी वजह से इसके दाम तेजी से बढ़ रहे है। बाजार से यह सामान एक बार फिर से गायब होता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ व्यापारी दाम बढऩे के बाद निकालने पर इसकी सप्लाई बाधित कर रहे है।
पहले लॉकडाउन से अनलॉक होने के बाद गुटखा, गुडाखू तम्बाकू व अन्य पान मसाला आसानी से मिलने लगा था। फिर से कोरोना का असर दिखने के बाद से इसकी कालाबाजारी जमकर शुरू हो गई है। स्टॉक जमा होने से छोटे दुकानदारों में हाय तौबा मची हुई है। बाजार में सामान खरीदने पहुंचे गांव के एक चिल्हर दुकानदार ने बताया कि गुटखा, गुडाखू और सिगरेट जैसे उत्पादों के दाम रोज बढ़ रहे है। जो सामान आज मिल रहा है उसका कल मिलना तय नहीं है। दुकानदार ने बताया कि कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है। इसी वजह से आम लोग इसे ज्यादा मात्रा में खरीद रहे है। जो व्यक्ति एक गुडाखू से काम चला लेता था वह दो-तीन गुडाखू ले रहा है।
लॉकडाउन होने पर बड़े व्यापारी ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में स्टॉक को दबा दिये है, और धीरे-धीरे कीमत बढ़-बढ़ा कर छोटे दुकानदारों को दे रहे है। लॉकडाउन होने का अफवाह उड़ाकर बड़े व्यापारी स्टॉक इक_ा कर महंगे कीमतों में गुड़ाखू बेच रहा है, जिसकी वजह से गुडाखू 300 रूपये पैकेट बिकने लगा है। कुछ दिन पहले यह 190 रूपये में मिल रहा था। एक डिबिया गुडाखू की कीमत 15 से 20 रूपये तक पहुंच गई है। छोटे दुकानदारों ने बताया कि गुटखा बाजार से गायब हो गया है। पिछले लॉकडाउन होने का फायदा उठाकर गुडाखू और गुटखा बेचने वालों ने खुब कमाई की है। एक बार फिर से गुटखा, गुड़ाखू की कालाबाजारी शुरू हो गई है।
-------