बलौदा बाजार

अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को लग चुका है टीका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च। वैक्सीनेशन सेंटर बढऩे और लगातार बढ़ती भीड़ के बाद कई सेंटरों में रविवार को वैक्सीन खत्म हो गई। जिले की जनसंख्या 14 लाख है और 30 अप्रैल तक 25 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है। तीन दिनों में बलौदाबाजार जिले के 52 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वहीं जिला स्टोर में कोविशील्ड वैक्सीन की मात्र ढाई हजार डोज बची है। जिले में बनाए गए 130 टीकाकरण केंद्रों में रविवार को उपलब्ध वैक्सीन से पूरे दिन काम चला।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले को रायपुर से वैक्सीन की 20 हजार डोज सोमवार की सुबह 8 बजे तक मिल जाएगी, मगर इसी दावे के साथ स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सभी 130 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण स्थगित रहने की सूचना जारी कर दी है। टीकाकरण नहीं होने का कारण केंद्रों को सैनिटाइज किया जाना बताया गया है।
जिले की जनसंख्या लगभग 14 लाख है। ऐसे में अप्रैल तक 5334 फ्रंट लाइन वर्कर, 9799 हेल्थ वर्कर तथा 45 वर्ष केे उपर को 2 लाख 88 हजार सहित कुल 3 लाख 3 हजार 578 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभी तक एक लाख 5 हजार लोगों को टीका लग चुका है यानि अप्रैल माह तक के लक्ष्य का 31.5 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। सुढेला जैसे कुछ सेंटरों में दोपहर में ही वैक्सीन खत्म हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ यहां बढ़ती गई। काम चलाने दूसरे सेंटर से वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। इसके बाद वैक्सीनेशन का काम हो पाया।
अप्रैल के 4 दिनों में ही मिले 390 संक्रमित, 5 की मौत
जिले में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब तक के कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा 147 मरीज रविवार को मिले है। यह एक दिन में ही मिलने वाले मरीजों में यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। फरवरी में मात्र 206 मरीज मिले थे। मार्च में 615 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं अप्रैल के बीते चार दिनों में ही 390 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 5 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि कोरोना की यह दूसरी लहर है अगर जल्द ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो खतरनाक हो सकती है।
यही कारण है कि जिला प्रशासन ने जिले के सभी साप्ताहिक हाट बाजारों को बंद करने के आदेश दिए हैं। सडक़ों पर बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। धार्मिक आयोजन, त्योहार, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, खेलकूद, मेला, समारोह या अन्य किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है।
वैक्सीन की 20 हजार डोज आएगी-जिला नोडल टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिव कुमार ने बताया कि जिला स्टोर में ढाई हजार डोज बची है। रायपुर से सोमवार की सुबह 8 बजे तक वैक्सीन की 20 हजार डोज पहुंच जाएगी। डोज कम होने से परेशानी तो है, लेकिन काम चल रहा है। लोग अब ज्यादा आ रहे हैं, इससे अधिक स्टाक की जरूरत है। सोमवार को जिले में कहीं भी कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा।