बलौदा बाजार

कोरोना के सात नये लक्षण- डॉ.विकास आडिल
05-Apr-2021 4:37 PM
कोरोना के सात नये लक्षण- डॉ.विकास आडिल

भाटापारा, 5 अप्रैल। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक व सर्जन डॉ. विकास आडिल ने नागरिकों से अपील करते हुये कोरोना गाईडलाईन का पालन करने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे कोरोना वायरस की स्थिति भयभीत कर देने वाली है। ज्यादातर मरीज कोरोना लक्षण लिये नजर आते हैं। उन्होंने कहा है कि नये सात लक्षण कोरोना के देखे गये हैं, जिसमें बदन दर्द, सर दर्द, सर्दी, जुकाम, गले में खराश, मुह का स्वाद बदल जाना, नींद न आना, अचानक कमजोरी लगना, चक्कर आना, आंखों में जलन जैसे लक्षण अगर किसी को भी आये तो तुरंत डाक्टरी सलाह लेने की जरूरत है घर पर रहे सुरक्षित रहें।


अन्य पोस्ट