बलौदा बाजार

शाखा नहर का पानी पहली बार पहुंचा कोलिहा
04-Apr-2021 5:45 PM
 शाखा नहर का पानी पहली  बार पहुंचा कोलिहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 अप्रैल।
निस्तार की समस्या को देखते हुये नहर मे पानी छोड़ा गया है। इसी कड़ी में शाखा नहर का पानी ग्राम कोलिहा तथा ढ़ाबाडीह में पहली बार पहुंचा।  जिसको देखने के लिये आस पास के ग्रामीण सहित विधायक शिवरतन शर्मा भी ग्राम मे पहुंचे। उन्होंने बताया कि शाखा नहर के पानी से ग्रामवासियों के निस्तार की समस्या का निदान होगा आने वाले खरीफ की फसल में कोलिहा, ढाबाडीह, बुचीपार, रोहरा एवं रेंगाबोड के किसानों को पानी मिल सके इसके लिए अधिकारियों के साथ मैंने दौरा कर कार्य मे गति लाने के लिए निर्देश दिये है।

विधायक शर्मा ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गर्मी में निस्तारी पानी के संकट से जूझते ग्रामों के तालाबों में यह पानी पंचायतों के सहयोग से पहुंचाया जावेगा. खेतों में पानी पहुंचने से किसानों के चेहरे में खुशियां झलक रही है. क्षेत्र के किसानों ने पानी की मांग करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा तक समस्या को पहुंचाया था विधायक शर्मा लागतार अधिकारियों से चर्चा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने एवं शाखा नहर से पानी छोडऩे की बात कही थी इसके बाद शाखा नहर में गंगरेल से पानी छोड़ा गया किसानों ने इसके लिये विधायक शर्मा का आभार जताया है। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री राकेश तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुनील यदु, सरपंच प्रतिनिधि मन्नू साहू, उप सरपंच वेदराम पाल, संतोष साहू, आत्माराम साहू, डोगेन्द्र शर्मा, कन्हैया पाल एवं मदकू राम साहू सहित ग्रामवासी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट