बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अपै्रल। जिले में कोरोना वैक्सिनेशन पूरे मिशन मोड़ मे चल रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग बड़े उत्साह के साथ कोरोना टीका लगवाने अपने घर के नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर जा रहे हंै। जिसमें जिले के हर वर्ग महिला, पुरुष, बुजुर्ग, जन प्रतिनिधि गण,मीडिया कर्मी बंधु, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न वर्गों के लोग इसमें बढ़ चढक़र अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही समाज के अन्य लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन कराने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इसी का ही परिणाम है की पहले ही दिन में जिले के 130 सेंटरों में रिकॉर्ड 20 हजार सें अधिक लोगों ने अपना वैक्सिनेशन करवाये हैं।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.खेमराज सोनवानी ने बताया कि प्रतिदिन साढ़े बारह हजार लक्ष्य के विरुद्ध पहले दिन ही 20 हजार 962 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उसी तरह आज दूसरे दिन भी 14 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण करनें का लक्ष्य रखा गया है। डॉ.सोनवानी ने बताया कि 21 हजार 962 व्यक्तियों मे विकासखण्ड बलौदाबाजार के अंतर्गत 3654,भाटापारा में 3377, बिलाईगढ़ 1695, कसडोल 4193, पलारी 3693, सिमगा 4317 एवं निजी में हॉस्पिटल में 33 व्यक्तियों को टीके लगाये गए हैं। जिले के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मिश्रा ने भी आज अपना टीकाकरण जिला हॉस्पिटल में लगाया। उन्होंने भी समाज के सभी लोगों से अपील किया है की आप सभी लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है। वह अपनेनजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर जाकर वैक्सिनेशन अवश्य कराएं साथ ही कोविड गाइडलाइंस का पालन अवश्य करतें रहें। स्वयं की सुरक्षा एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराऐं।
पूरा मैदानी अमला है तैनात-कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर पूरा राजस्व अमला, पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी गण वैक्सिनेशन को कराने में अपनी बड़ी भूमिका निभा रहें है। सभी लोग मैदान में डटकर लगातार स्थिति को सँभाले हुए है। ग्रामीणों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित भी कर रहें है। लगातार एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी गांव-गांव जाकर वैक्सिनेशन की व्यवस्थाओं को देख रहें है। आज पुन: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सभी अफवाहों से बेचते हुए अधिक से अधिक वैक्सिनेशन कराने की अपील की है। साथ ही वैक्सिनेशन का अधिक प्रचार करतें हुए सोशल मीडिया में भी वैक्सिनेशन का फोटो शेयर करनें का आग्रह किए है।


