बलौदा बाजार

कलेक्टर ने की व्यापारी संगठन एवं जनप्रतिनिधियों से वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अपै्रल। बलोदा बाजार जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रयास को देखते हुए शुक्रवार को कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न व्यापारी संगठनों चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर मौजूदा हालात के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने आज पुन: सभी से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी व्यापारी संगठनों समाजसेवी संस्थाओं एवं सभी जनप्रतिनिधियों को भी वैक्सीनेशन एवं कोविड टेस्टिंग दोनों अभी अभियान में अपना पूरा सहयोग जिला प्रशासन को प्रदान करें वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर ने सख्त चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि लगातार चेतावनी के बाद भी व्यापारी द्वारा को रैना के गाइडलाइन जैसे सोशल डिस्टेंसिंग मास्क की अनिवार्यता सैनिटाइजर का सतत उपयोग के नियमों का पालन बाजार में नहीं किया जा रहा है, जिससे जिले में दिन-प्रतिदिन पुरैना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है अगर यह स्थिति आने वाले दिनों में यही रही तो हम मजबूरन लॉक डाउन की तरफ बढऩा पड़ जाएगा। इसलिए पुन: ऐसी स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए हमारे और हमारे समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कोई गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को करवाने के लिए प्रेरित भी करें।
बगैर मास्क ना दे किसी को सामान
कलेक्टर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से कहा कि मास्क की अनिवार्यता को लेकर आप सभी एक मुहिम की तरफ इस अभियान को चलाएं बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान ना दे पहले मास्क खरीदें फिर सामान खरीदने के लिए कहें सभी दुकानों में मास्क रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
वैक्सीनेशन नहीं
कराने पर रुकेगा
अप्रैल का वेतन
सभी विभागों प्रमुखों को 45 वर्ष से ऊपर वाले कर्मचारियों का टीकाकरण करवाने हेतु भी आदेश जारी करते हुए अनिवार्य रूप से 3 दिनों के भीतर वैक्सीनेशन कराने का कहा गया है, उन्होंने आम जानू से अपने परिवार के सदस्य का टीकाकरण कराने कहा है। साथ ही सभी अपर कलेक्टर को ?100 प्रतिशत कर्मचारियों के वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र परित कर अवगत कराने तथा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर अप्रैल माह का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश सभी विभागों के प्रमुख को दिया है।