बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 2 अपै्रल। नगर समेत समूचे अंचल में बीते तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी कहर बनकर बरस रही है। नगर में मंगलवार को दोपहर का तापमान 42 डिग्री को छूता रहा। वहीं, बुधवार को भी तापमान 41 डिग्री तक रहा। मार्च माह की समाप्ति पर गर्मी के तेवर को देखते हुए आगामी अप्रैल, मई माह में क्षेत्र में भीषण गर्मी पडने की आशंका है। बीते तीन-चार दिनों में गर्मी के तेवर को देखते हुए लोगों का बुरा हाल है।
पिछले तीन चार दिनों से तो प्रतिदिन नगर का तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास चल रहा है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से ही तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया जो दोपहर 3 बजे तक बढ़ते-बढ़ते 42 डिग्री तक पहुंच गया।
अंचल में इन दिनों गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है। तेज धूप का असर सुबह 9 बजे से ही लोगों को नजर आता है। वहीं शाम को ढलते हुए सूर्य की गर्मी से भी लोग खासे परेशान हैं। चिलचिलाती हुई गर्मी में घर से बाहर निकलने पर भट्टी की तरह गर्मी है जिसके चलते बच्चे तथा बड़े बड़ों के आसानी से बदलते मौसम का शिकार बनने की आशंका बनी हुई है। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी का असर इन दिनों पूरे नगर में नजर आ रहा है। सुबह 10 बजे के बाद से लेकर संध्या 5 बजे तक गोल बाजार, सदर बाजार, सब्जी बाजार, फल बाजार समेत नगर के अन्य व्यापारिक संस्थानों में ग्राहकों की बेहद कम आवाजाही रहती है। शासकीय दफ्तरों में भी भीषण गर्मी की वजह से गिने-चुने लोग ही नजर आ रहे हैं।
जूस सेंटर बने अस्थायी ठिकाने
ग्रामीण इलाकों से किसी आवश्यक कार्यवश बलौदा बाजार आने वाले लोगों के लिए नगर के गन्ना रस की दुकानें, जूस सेंटर तथा आइसक्रीम पार्लर अस्थायी ठिकाने बन चुके हैं। नगर में लगभग दो दर्जन से अधिक गन्ना रस तथा जूस सेंटर की दुकानें है। किसी बड़े पेड़ या बड़े शेड के नीचे चल रहे इन स्थानों पर लोगों को छांव के साथ ही साथ शीतल जल तथा जूस मिल जाता है जो गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए संजीवनी से कम नहीं होता है। जिसकी वजह से इन स्थानों पर लोगों की दिन भर भीड़ लगी रहती है। नगर के अधिकांश युवक-युवतियां तथा बच्चे भी शाम होते ही जूस सेंटर तथा आइसक्रीम पार्लरों में दोस्तों संग नजर आ रहे हैं।