बलौदा बाजार

फेसबुक से पहचान, शादी का झांसा देकर युवती से 7 वर्ष तक रेप, बंदी
02-Apr-2021 5:40 PM
फेसबुक से पहचान, शादी का झांसा  देकर युवती से 7 वर्ष तक रेप, बंदी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
सरसीवा, 2 अप्रैल।
एसएमएस और फेसबुक से पहचान, फिर शादी का झांसा देकर 7 साल तक रेप करने के बाद  अन्य युवती से सगाई कर ली। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार 30 मार्च को एक 25 वर्षीय पीडि़चा  द्वारा थाना सरसीवा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 7 नवंबर 2014 से 28 मार्च 2021 के मध्य आरोपी जयलाल साहू निवासी जोरा थाना भटगांव द्वारा पीडि़त को शादी करने का प्रलोभन देकर 7 वर्षों से लगातार  शारीरिक संबंध स्थापित किया है और 7 वर्ष में 5 बार गोली खिला कर गर्भपात करवाया है। अब शादी करने से इंकार कर रहा है तथा अपनी साहू समाज की दूसरी लडक़ी से सगाई कर लिया है और उसी लडक़ी से शादी करना चाह रहा है। जिसकी रिपोर्ट लडक़ी द्वारा थाना में किया गया। उक्त रिपोर्ट पर सरसीवा थाना प्रभारी जी एस देशमुख ने   रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जयलाल साहू के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा घनश्याम देशमुख द्वारा तत्काल टीम गठित कर  प्रकरण के आरोपी  जयलाल साहू (29) निवासी ग्राम जोरा थाना भटगांव जिला बलौदाबाजार भाटापारा को  1 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट