बलौदा बाजार

डमरू में 9 पेटी शराब जब्त
02-Apr-2021 4:51 PM
डमरू में 9 पेटी शराब जब्त

बलौदा बाजार, 2 अपै्रल। पुलिस ने ग्राम डमरू में होली त्योहार में खपाने मंगाई गई 9 पेटी शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपी आरोपी देवचरण यादव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि देवचरण यादव ग्राम डमरू का अंग्रेजी शराब को अपने घर के पीछे तरफ खेत में अवैध रूप से शराब बिक्री करने रख रहा है। देवचरण यादव पुलिस को देखते ही भाग गया। खेत में तलाशी लेने पर 9 पेटी मध्य प्रदेश गोवा शराब को मौके से जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध 349-2, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट