बलौदा बाजार

एक ही दिन में 7 हजार लोगों को लगा टीका
02-Apr-2021 4:50 PM
एक ही दिन में 7 हजार  लोगों को लगा टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 2 अपै्रल।
कोरोना टीकाकरण की गति तेज करने के लिए अब शासकीय अवकाश के दिनों में भी टीके लगाये जायेंगे। अप्रैल माह के लिए यह व्यवस्था की गई है। पूरे अप्रैल माह भर रविवार सहित सभी शासकीय अवकाश के दिनों में टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे और लीगों का टीकाकरण किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि जिले में आज से 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। जिले में इसके लिए 64 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 2 निजी अस्पताल में निर्मित टीकाकरण केंद्र हैं, जो कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में  स्थित हैं। सीएमएचओ डॉ.सोनवानी ने बताया कि इसके अलावा जिला अस्पताल बलौदाबाजार, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर भी शामिल हैं। 

टीकाकरण के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ा है। अप्रैल माह के पहले ही दिन आज लगभग  7 हजार के लगभग लोगों ने टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों पर प्रतीक्षारत लोगों के बैठने के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिजिकल दूरी सहित कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन हर समय और हर स्थान पर अनिवार्य रूप से किया जाना है। इसमें कोताही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
 


अन्य पोस्ट