बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 1 अप्रैल। हरदिहा पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र द्वारा महिलाओं के स्वरोजगार के लिए एक अभिनव पहल किया जा रहा है। भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत पटेल समाज के 6 ग्रामों मे महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु सिलाई, कढ़ाई, बुनाई इत्यादि का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 30 मार्च को ग्राम जेवराडीह एवं धारासीव मे हरदिहा पटेल समाज भटगांव परिक्षेत्र के नेतृत्व मे माँ शाकंभरी कौशल विकास एवं प्रशिक्षण के तहत पटेल समाज के कन्याओं एवं महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई, कड़ाई ,बुनाई इत्यादि का प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पटेल समाज के ईष्ट देवी माँ शाकंभरी जी की पूजा अर्चना करके किया गया। जहाँ भटगांव परिक्षेत्र अध्यक्ष सुरेद्र कुमार पटेल की सहित परीक्षेत्र के पदाधिकारी गण की उपस्थिति मे जेवराडीह एवं धारासीव के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम युवा साथी एवं महिलाओं के लिए हम तत्पर है साथ ही हम आगे भी नये विचार धारा लायेंगे। इस सभा में समाज द्वारा 6 सेट सिलाई मशीन प्रदान की गई जिसमे से 3 धाराशिव को और 3 सेट जेवराडीह को प्राप्त हुआ, जल्द ही नगर भटगांव, राम नगर, दर्रा, रिकोटार में भी प्रारंभ किया जाएगा
कार्यक्रम में भटगांव परिक्षेत्र के सुरेंद्र कुमार पटेल, उपाध्यक्ष परस राम, सचिव राधेश्याम, नंद कुमार, कृष्ण कुमार,समस्त पदाधिकारी सहित भटगांव, जेवराडीह एवं धारासीव के युवा वर्ग में रमाकांत पटेल, राकेश पटेल, बादल पटेल,देवेश पटेल, देवराम पटेल, विजय पटेल, समाज के पत्रकार साथी में के पी पटेल, संदीप पटेल, सहित गांव के पटेल समाज के महिला, पुरुष एवं युवा साथी भारी संख्या मे उपस्थित रहे।