बलौदा बाजार

होली के रंग में रंगे युवा
01-Apr-2021 4:07 PM
होली के रंग में रंगे युवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 अप्रैल।
जिला मुख्यालय समेत ग्रामों में इस वर्ष होली पर्व पर कोरोना का खासा असर दिखाई दिया। अधिकांश लोगों ने घर पर ही स्वजनों के साथ होली मनाए। वहीं कुछ युवा समूह में सडक़ पर बेखौफ होली खेलते हुए नजर आए। चूंकि सडक़ें सूनी थीं अत: पुलिस को भी खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इसके अलावा कुछ स्थानों पर मारपीट की घटनाएं सामने आई है, जिनमें कुछ मामलों में प्राथमिकी दर्ज किया गया है जबकि कुछ मामलों को पुलिस के समक्ष आपसी राजीनामा से सुलझा लिया गया। 

वहीं पुलिस द्वारा कुछ वार्डों में मोहल्ले वासियों के आक्रोश व शिकायत के पश्चात अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। इनमें से ऐसे बहुत से व्यक्ति थे, जिनके द्वारा शराब दुकानों से बड़ी मात्रा में शराब क्रय कर घर व अन्य स्थानों पर डंप कर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को 29 मार्च को दशरमा रोड बलौदाबाजार में चंद्रिका टंडन नामक व्यक्ति के दुकान सामने लोगों को बिक्री करने अवैध शराब रखे जाने की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। जिसमें चंद्रिका टंडन (25 वर्ष) दशरमा रोड बलौदाबाजार के दुकान के सामने से 19 पाव देसी मसाला शराब, 16 पाव देसी प्लेन शराब, 10 पाव अंग्रेजी शराब गोवा कुल 8.1 बल्क लीटर अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। 

आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं चौकी करही बाजार पुलिस द्वारा ग्राम बिटकुली निवासी बल्लू राम देवांगन के पास से मकान के बाहर मिट्टी में छुपाकर रखे 30 नग कुल 5.4 लीटर अवैध शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट