बलौदा बाजार

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
01-Apr-2021 4:06 PM
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अपै्रल। शहर पुलिस द्वारा दो चोरों को पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है। चोरों के पास से 18 हजार रूपये नगद व मोटरसायकल जब्त किया गया है। आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी चोरी रकम को शराब पीने मुर्गा, मटन गुटखा खाने में खर्च करता था। 
थाना प्रभारी विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार सुरखी रोड स्थित देशी शराब भटठी मे सुपरवाईजर इंन्द्रजीत यदू ने 29 मार्च को शराब भठ्ठी से 23200 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब भठ्ठी से चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर जांच के दौरान बस स्टैंड भाटापारा के पास बिना नंबर वाहन के संदेही व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया, तो वाहन चालक ने अपना नाम खिलावन उर्फ  गोलू धु्रव संतोषी नगर रायपुर तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू सोना संतोषी नगर रायपुर का होना बताया जिस पर वाहन के डिक्की की जांच की गई, तो पेंचिस, पेचकस, और एक राड रखा मिला जिस पर पूछताछ मे आरोपीगण संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और टाल मटोल करने लगे कड़ाई से पूछताछ करने लगे उन्होंने वाहन को चोरी करना बताया तथा शराब भटठी मे 23200 रूपये नगद की चोरी करना एवं उस पैसे से मुर्गा दारू और खाना में खर्च करना बताए। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
 


अन्य पोस्ट