बलौदा बाजार

मोहल्ला क्लास में युवाओं ने दी सेवा
01-Apr-2021 2:15 PM
मोहल्ला क्लास में युवाओं ने दी सेवा

भाटापारा, 31 मार्च। एक ओर जहां कोरोना काल मे स्कूल पूरी तरह से बंद है, जिससे बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं ग्राम भेथीडीह मे आदिवासी सेना के युवा साथियों के द्वारा मोहल्ला क्लास द्वारा पूरे साल भर बच्चों को पढ़ाया गया और वार्षिक मूल्यांकन करने के लिए आदिवासी भवन में वार्षिक परीक्षा का भी आयोजन किया गया। शिक्षको के रूप में अपना अमूल्य योगदान देने वाले साथी सुनील पोर्ते, नवीन मरावी, नेगीचन्द, गजेंद्र मरावी, सूरज पोर्ते, देव कुमार छेदेहा, हितेश उईके, चंद्रशेखर, चन्द्रकला, भीषम जगत, मनीष पोर्ते और आदिवासी सेना के ब्लॉक उपाध्यक्ष नेहरू लाल मरकाम है.

 


अन्य पोस्ट