बलौदा बाजार

जिला अस्पताल में लगा रक्तदान जागरूकता शिविर
28-Mar-2021 4:04 PM
जिला अस्पताल में लगा रक्तदान जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 मार्च। जिला चिकित्सालय में जिले के युवक-युवतियों सहित आम नागरिकों में जागरूकता लाने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ स्टार हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने भी आकर रक्तदान किया।

जिला चिकित्सालय की ओर से डा. पल्लवी ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि युवतियां रक्तदान करने से पीछे हटती हैं कि उनके शरीर में खून की कमी हो जाएगी जिससे कई बार उनके ही परिवार के सदस्यों को रक्त की आवश्यकता हो जाती है और वे डर की वजह से अपना रक्तदान नहीं करती हैं। ऐसी महिलाओं व हमारी साथियों से कहना चाहूंगी कि रक्तदान से शरीर में रक्त की कमी नहीं होती वरन रिसायक्लिंग होता है और हमारे शरीर में तेजी से रक्त बन जाता है इसलिए इससे डरने की आवश्यकता नहीं है वरन आगे बढक़र रक्तदान करें।

प्रथम बार रक्तदान कर रही सुमित्रा ने बताया कि पहले तो उसे डर लग रहा था पर यहां आकर जब डाक्टर को रक्तदान करते देखा तो डर खत्म हो गया। अब वह अपने समान कई महिलाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगी। इस रक्तदान शिविर में छत्तीसगढ़ स्टार हेल्थ वेलफेयर के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

शिविर के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता आए और लोगों की जान बचाई जा सके इस उददेश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला वर्ग ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डा. अशोक वर्मा, लैब टेक्निशयन जयप्रकाश वर्मा सहित स्टाफ व छत्तीसगढ़ स्टार हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट