बलौदा बाजार

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
28-Mar-2021 3:03 PM
होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 मार्च। 
कसडोल थाने में गत दिनों तहसीलदार इंदिरा मिश्रा की अगुवाई में होली त्योहारके संबंध में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रसार के मद्देनजर ,राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के आदेशों के परिपालन में जि़लाधीश बलौदाबाजार-भाटापारा सुनील जैन द्वारा आदेशित नियमों की कड़ाई से पालन करने सार्वजनिक जगहों में 5 से अधिक की संख्या में उपस्थित नहीं होने , किसी भी संस्था या समूहों द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने ,हर वक्त सेनेटाइजर एवं मास्क का नियमित उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने पर चर्चा की गई। 

पुलिस थाना कसडोल के थाना प्रभारी अरुण साहू द्वारा थाने में स्टाफ की कमी के कारण सार्वजनिक जगहों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में शासन प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं थानांतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों से अपील की गई। असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाये जाने पर शिकायत किये जाने एवं त्वरित कार्रवाही होने का आश्वासन देते हुए थाने के स्टाफ जो सभी का सहयोग हेतु  मोबाईल नंबर का वितरण उपस्थित गणमान्य जनों को किया गया। गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों द्वारा सहयोग करने का आश्वासन  दिया गया।  बैठक में नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू,उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा, पार्षद द्वय खिलावन डहरिया,विकास यादव ,वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद प्रतिनिधि विमल अजय ,पार्षद प्रतिनिधि नीरेंद्र क्षत्रिय ,पार्षद विनोद बंजारे, रूपचंद साहू,जि़ला खनिज न्यास  सदस्य ईश्वर यादव,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल,जनपद पंचायत कसडोल सभापति मेलाराम साहू जि़ला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ,जनपद सदस्य ईश्वर पटेल,सत्यनारायण पटेल,भरत दास मानिकपुरी एवं पत्रकार शामिल रहे।

 


अन्य पोस्ट