बलौदा बाजार

भाटापारा, 27 मार्च। कोरोना संकट काल के बीच होली त्यौहार को लेकर शहर का बाजार गर्म है। बस स्टैण्ड से लेकर महासती मंदिर मार्ग व सदर बाजार फौव्वारा चौक एवं हटरी बाजार मे रंग गुलाल, पिचकारी व तरह तरह के मुखौटे, नकली बाल बिक्री के लिए सज गये है। हालांकि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये प्रशासन ने कुछ सावधानियां व हिदायतें जारी की है वहीं धारा 144 भी प्रभावशील है जिसके कारण बाजार मे पहले की तरह उछाल नहीं है लेकिन ज्यादातर युवा वर्ग होली के रंग मे अपना उत्साह दिखाते हुये रंग गुलाल पिचकारी मुखौटे व नकली बाल खरीदकर अपने अपने अंदाज मे सक्रिय हो गये हैं।
बाजार में शक्कर की बनी हुई मीठी माला भी बिक्री के लिये उपलब्ध है, वहीं होली पर्व को लेकर नगर के लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानों पर होलिका दहन के लिये बच्चे व युवा लकड़ी व गोबर के बने कंडे को एकत्रित करने में मुस्तैदी से जुटे हुये हैं। चूंकि कोरोना काल के कारण स्कूल बंद है इस लिहाज से कम उम्र के ज्यादातर स्कूल बच्चे भी होली के मूड मे सुबह से शाम तक होलिका दहन की तैयारी के लिए लगे हुये हैं। नगर मे पुलिस प्रशासन द्वारा होली मे शांति व्यवस्था बनाये रखने व्यापक इंतजाम किये गये हैं।