बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 मार्च। डॉ जे के आडिल हास्पिटल के संचालक डॉ विकास आडिल ने कोरोना संक्रमण के संबंध में बताया कि आज के परिवेश में जब कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उसी अनुपात में लोगों की लापरवाही भी बढ़ते जा रही है जिस प्रकार लोगो को वैक्सिन लगवाने और मास्क पहनने की इच्छा नही हो रही वह किसी भी भयावह स्थिति को पुन: निमंत्रण दे सकता है पिछले साल जब कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ था तब यही समय था उस समय प्रदेश में कोरोना के इक्का दुक्का केस थे जबकि आज हर दिन जिला में ही 10-15 मरीज कोरोना से संक्रमित मिल रहे है और लगभग उससे तीन गुना ऐसे भी है जो कोरोना संक्रमण को छुपाकर संक्रमण को फैला रहे है।
डॉ आडिल ने आगे कहा कि इन सबको देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का अपना दायित्व समझना पडेगा और मास्क पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना पडेगा यह हमें किसी के दबाव में पहनना तथा सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा। यह हमें किसी के दबाव में आकर न कर के एक आदर्श नागरिक की तरह स्वयं करना होगा वैक्सीन अधिक से अधिक संख्या में लगवाना चाहिये ताकि जल्दी से जल्दी हम अपनी हर्ड इम्यूनिटी को हासिल करें।ायदि डाक्टर के कहे अनुसार आपको कोई ऐसे लक्षण दिख रहे है तो आप कोरोना की जांच अवश्य करवायें।
हर सर्दी खांसी को कोरोना मानकर चले और लोगों से स्वयं को अलग रखे जब तक आप पूर्णत: स्वस्थ्य नही हो जाते इस बार की होली पर्व को बडी सावधानी से मनाये केवल सूखे रंगो का कम से कम उपयोग करें एवं उचित दूरी बनाकर सौहाद्रता के साथ बिना कोरोना फैलाये इस पर्व को मनाये।