बलौदा बाजार
गिधौरी -शिवरीनारायण रोड में डब्ल्यूएमएम कार्य शुरु
07-Jul-2025 2:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जुलाई। जिले में जजऱ्र एवं क्षतिग्रस्त सडक़ों के मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। इसी क्रम में गिधौरी -शिवरीनारायण क़ा डब्ल्यूएमएम कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरु कर दिया गया है। इसी तरह सुहेला -हिरमी रोड में कथरोद रोड का पैच रिपेयर किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जर्जर और क्षतिग्रस्त सडक़ों का मरम्मत तेजी से करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों क़ो दिये हैं। कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा ने बताया कि सडक़ मरम्मत हेतु बजट आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकता अनुसार सडक़ों का मरम्मत कार्य जल्द शुरु किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे