बलौदा बाजार

प्रशिक्षण पंचायत के सर्वांगीण विकास में सहायक-आकांक्षा
07-Jul-2025 7:05 PM
प्रशिक्षण पंचायत के सर्वांगीण विकास में सहायक-आकांक्षा

जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्षों का निमोरा रायपुर में 3 दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ के सभी जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का 3 दिवसीय प्रशिक्षण  स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलेपमेंट निमोरा रायपुर में आयोजित किया गया।

 प्रथम दिवस में प्रशिक्षण के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति रही। जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायती राज अधिनियम से संबंधित अनेक जानकारियां प्रदान की गई एवं 73 वें संविधान संशोधन के प्रावधानों के संबंध में सभी जन प्रतिनिधियों को आवश्यक सूचना दी  गई। प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों के द्वारा अलग अलग विषय के विशेषज्ञों को जानकारी साझा करने के लिए संस्थान में आमंत्रित किया गया था।

इस दौरान प्रदेश के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों के द्वारा कई आवश्यक मांगों को जिला पंचायत अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में शामिल करने की मांग रखी गई। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष को डीएमएफ मद से जिला क्षेत्र के मांग के अनुरूप कार्यों की अनुशंसा करने का अधिकार दिए जाने की बात सभी अध्यक्षों के द्वारा कही गई।

प्रशिक्षण में जिला बलौदाबाजार से जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल, उपाध्यक्ष पावन साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास करने में प्राप्त प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगी एवं कई आवश्यक योजनाओं के लाभ को ग्रामों के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाया जा सकेगा।

 कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संचालक पंचायत सचालनालय, एव निमोरा स्थित प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट