बलौदा बाजार

विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता के निर्देश
06-Jul-2025 9:19 PM
विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता के निर्देश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जुलाई।
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों की सराहना करते हुए आवास मित्रों को स्वीकृत एवं प्रगतिरत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी सहायकों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने तथा बलौदाबाजार, पलारी और कसडोल विकासखंडों में कार्यों में तेजी लाने को कहा। बिहान योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने 'लखपति दीदीÓ कार्यक्रम के तहत समूहों को सशक्त कर अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए। मनरेगा योजनांतर्गत प्रत्येक प्रधानमंत्री आवास के साथ 90 कार्य दिवसों का सुनिश्चित क्रियान्वयन और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जनपद सीईओ द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ओडीएफ प्लस, कचरा संग्रहण, और साफ-सफाई के अन्य मापदंडों पर भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की रैंकिंग बेहतर होनी चाहिए।

 इसके लिए फील्ड स्तर पर सभी अधिकारी सक्रिय रूप से कार्य करें। साथ ही अमृत सरोवर योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर भी बल दिया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग क़ो विकास कार्य के प्रमुख विभाग बताते हुए हर ग्रामीण तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने 'मोर गांव, मोर पानी अभियानÓ के तहत जल संरक्षण संबंधी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। सभी आवासों, स्कूलों और शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए।
 

मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सतर्कता बरतने की सलाह
कलेक्टर सोनी ने बरसात के मौसम में जलजनित रोगों एवं दूषित खाद्य पदार्थों से होने वाली बीमारियों को देखते हुए आम नागरिकों को सतर्क रहने और स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों को आगामी 2 से 3 महीनों तक पीने के पानी को उबालकर उपयोग करने, पानी रखने वाले बर्तनों में क्लोरीन की गोली डालने, ताजे और गर्म भोजन का ही सेवन करने तथा जल स्रोतों के आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को भी निर्देशित किया कि जनसामान्य को इन सावधानियों के प्रति निरंतर जागरूक किया जाए, जिससे मौसमी बीमारियों से प्रभावी बचाव सुनिश्चित हो सके।
उत्कृष्ट कार्यों को 'फोटो ऑफ द वीकÓ के रूप में चयन कर किया जाएगा प्रोत्साहित
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं — प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिहान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आदि — के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक दिवस क्षेत्रीय कार्यों की प्रगति के फोटोग्राफ संकलित किए जाएंगे और सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ कार्य को 'फोटो ऑफ द वीकÓ के रूप में चयनित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

बैठक में सीईओ म जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित सभी जनपद सीईओ, पी ओ मनरेगा, तकनीकी सहायक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट