बलौदा बाजार

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी, एक ही दिन में तीन हजार लोगों ने लगवाए कोरोना टीके
26-Mar-2021 4:51 PM
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी,  एक ही दिन में तीन हजार  लोगों ने लगवाए कोरोना टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मार्च।
मंगलवार-बुधवार को दो दिनों में जहां सिर्फ 2835 लोगों को कोरोना टीका लगा था, वहीं गुरुवार को एक ही दिन में 3376 लोगों को टीका लगाया गया। 
टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. शिव कुमार के अनुसार 1 मार्च से शुरू हुए वैक्सीनेशन को 25 दिन बीत जाने के बाद एक ही दिन में टीकाकरण के लिए आए लोगों की यह सबसे बड़ी संख्या है, अगर यही रफ्तार रही तो हम फिर से पहले पायदान पर आ जाएंगे। 
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने बुधवार को बैठक लेकर टीकाकरण की रफ्तार कम होने पर अफसरों को फटकारा था तथा गाडिय़ों से लोगों को अस्पताल तक लाकर टीका लगाने को कहा था। जिले में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है, लोगों की बेफिक्री भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है

कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी का नुकसान सभी ने देखा, इधर कोरोना के पलटवार के बाद भी जिले में सामान्य नागरिकों की टीकाकरण के प्रति दिख रही बेरुखी की खबर को ‘छत्तीसगढ़’ ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद कलेक्टर ने टीकाकरण की धीमी गति तथा टीकाकरण की रेस में पहले स्थान से गिरकर 26वें पायदान पर खिसक जाने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अमले पर नाराजगी जाहिर कर सभी पंचायत सचिवों को गांव-गांव में मुनादी करवाकर प्रचार-प्रसार एवं आम लोगों को नजदीकी वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाने के लिए गाडिय़ों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद जिले के 32 सेंटरों के 40 सेशन साइड में गुरूवार को टीका लगवाने के लिए पहुंचने वालों की तादात दोगुनी से भी ज्यादा हो गई। गुरूवार को सुबह से ही सरकारी वाहनों से लोगों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाया गया।
 


अन्य पोस्ट