बलौदा बाजार
डेढ़ हजार को कोरोना टीके
25-Mar-2021 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 25 मार्च। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निपनिया में जनवरी से 24 मार्च तक 1471 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया एव 828 लोगों का कोरोना जांच किया गया 24 मार्च से 45 से ऊपर वालों को टीका लगाने का आदेश आने के बाद से तत्काल उस पर अमल करते हुए टीकाकरण प्रारंभ किया गया।
इस टीकाकरण अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निपनिया में प्रीति अग्रवाल, नंदनी साहू, जया साहू, मनोज बघेल, अरुण मिरझा, राम प्रसाद सिंगरोल, लोकेश, भुनेश्वर यादव, सुनिता कोशले, पूर्णिमा साहू का सहयोग व जन जागरण अभियान से लोगों को टीका लगाने प्रेरित कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे