बलौदा बाजार

शादी का झांसा देकर रेप, बंदी
25-Mar-2021 4:49 PM
शादी का झांसा देकर रेप, बंदी

बलौदाबाजार, 25 मार्च। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 1 घण्टे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां  से न्यायालय ने अभिरक्षा में जेल दाखिल करने का आदेश पारित किया गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थीया के द्वारा 24 मार्च को चौकी बया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, बया निवासी आरोपी गीतेश जोशी उर्फ बबलू द्वारा प्रेम प्रसंग कर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया है एवं शादी करने से इनकार कर दिया है।
पुलिस ने आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम बना कर सभी संभावित ठिकानों में दबिश देकर आरोपी को बया में रिपोर्ट दर्ज होने के महज 1 घण्टे के भीतर ही पकड़ लिया।  आरोपी गीतेश जोशी उर्फ बबलू उम्र 22 वर्ष बया चौकी बया थाना राजादेवरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय कसडोल के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट