बलौदा बाजार

भाजपा किसान मोर्चा गांव में जाकर प्रदेश सरकार की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाएं
25-Mar-2021 4:47 PM
भाजपा किसान मोर्चा गांव में जाकर प्रदेश सरकार की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बलौदाबाजार में भाजपा जिला किसान मोर्चा की बैठक में दीप प्रज्वलित गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, डॉ. सनम जांगड़े, योगेश चन्द्राकर, लक्ष्मी बघेल, डॉ. अजय राव, टेसूलाल धुरंधर, अनिल पाण्डेय, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, विजय केसरवानी, डॉ. कुशल वर्मा, सुभाष जालान, पवन वर्मा, सुनील यदु, नरेश केसरवानी, हेमसिंह चौहान अमित वर्मा द्वारा किया गया।

अतिथियों के स्वागत के बाद सभी जिले के पदाधिकारी व मंडल के अध्यक्ष ने अपना नाम परिचय और दायित्व बताया। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों के समस्या जैसे किसानो को ट्यूबवेल की अनुमति, किसानो का बोनस में विलम्ब व मिलने वाले बोनस में कमी इत्यादि विषय पर प्रकाश डालते हुए किसान मोर्चा के सभी पदािधकारियों से अपील की कि किसान मोर्चा गांव में जाकर प्रदेश सरकार के नाकामी को जन-जन तक पहुँचाये।

भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा  ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा 2500 रूपये में धान खरीदी की बात की पर खेत में गिरदावरी में रकबा काटने से लगभग 15 से 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ तथा नवम्बर की जगह दिसम्बर में खरीदने के कारण बोरे पिछे 1 से 2 किलो की सूखने  का नुकसान व बारदाने के नाम पर किसान परेाान हुआ। किसान बाहर से बारदाना 30 से 35 रूपये में खरीदा जिसका भुगतान 15 रूपये सरकार द्वारा दिया गया। जबकि सरकार उसी बोरे को 59 रूपये मे अपने लिए प्रति बोरा खरीदा गया। इस तरह से किसानो को 2500 रूपये क्विंटल की जगह 20 से 25 प्रतिशत का नुकसान हुआ। कांग्रेस सरकार ने कहा था दो साल का बचत बोनस भी देंगे। वह भी अभी तक नहीं दिया। 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी  शंकर अग्रवाल  ने कहा कि जब 2003 में मुख्यमंत्री अजीत जोगी का सरकार रहा तब 4 लाख क्विंटल धान खरीदी करती थी। उसके बाद 15 साल के अन्तर्राल में मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह की सरकार में 68 लाख क्विंटल धान खरीदा जाता था। आज भूपेश बघेल सरकार ने वादा किया था कि किसान का दाना दाना धान खरीदा जायेगा पर उनके सरकार ने 90 लाख क्विंटल धान ही खरीदा और 25 सौ रूपये में धान खरीदने की बात की थी खरीदी तो 25 सौ रूपये में कर रहे है पर भूगतान 18 सौ 68 रूपये क्विंटल मे कर रहे है बाकी पैसे को किस्तो में दे रहे है। 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित वर्मा एवं आभार प्रर्दान महामंत्री हेमसिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारी व सभी मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट