बलौदा बाजार

चोरी के 3 आरोपी बंदी, सामान जब्त
25-Mar-2021 4:46 PM
चोरी के 3 आरोपी बंदी, सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मार्च। 
चोरी के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों े 50 हजार के सामान जब्त किए गए हैं। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार घर में रखे पुराने सोना चांदी के गहने जेवर से भरा प्लास्टिक का डब्बा पेटी निकालकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिसका सुबह पता चलने पर महिला ने अपने पति व पुत्र को उठाई इसके साथ ही आसपास परिवार से पूछताछ कर पता तलाश किये है पता नही चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराया।

बलौदाबाजार पुलिस ने मामले के संबंध में जानकारी दी कि मामले की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । अलग अलग टीम बनाकर पता साजी किया गया जिसमें मुखबीर सूचना पर गोपीचंद साहू, राकेश उर्फ लालू वर्मा, मुकेश उर्फ लाला साहू को सोने चांदी के जेवर बेचने के फिराक होने पाये जाने से कर हिरासत में कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसमें उन्होने अपराध स्वीकार किया तथा चोरी किये सोने चांदी के गहनो को छिपाकर रखना बताया।

आरोपियों से चोरी किये चांदी का एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी ऐठी, एक नग सकरी माला, तीन नग बिछीया, दो नग अंगुठी तथा सोने का दो नग टाप्स जुमला कीमती 50000 /- रूपये आरोपीयो द्वारा निकालकर जप्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट