बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मार्च। सोमवार शाम पांच बजे होटल पार्क प्लाजा गार्डन चौक बलौदाबाजार में ट्रक हाईवा टिप्पर के मालिकों की विभिन्न तरह की समस्यायों के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में गाड़ी मालिकगण शामिल हुए।
बैठक में ट्रक, हाइवा, टिप्पर के मालिकों ने अपनी समस्या बताई। जिस कारण एक संगठन बनाना आवश्यक हो गया। तत्पश्चात उपस्थित गाड़ी मालिकों ने सर्वसम्मति से बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा को ट्रक हाईवा टिप्पर एसोसिएशन टीएचटीए का संरक्षक बनाया। श्री शर्मा ने कहा कि इस संघ का मुुख्य उददेश्य जिले में उपलब्ध कार्यों को स्थानीय गाड़ी मालिकों से कराया जाना है। परिवहन विभाग संबंधी बहुत सी परेशानी रहती है जिसे दूर किया जाएगा।
अपना नाम और पंजीयन कराएं ट्रक, हाईवा और टिप्पर मालिक: सर्वसम्मति से संरक्षक नियुक्त होने के पश्चात प्रमोद शर्मा ने कहा कि सभी ट्रक हाईवा टिप्पर मालिकगण अनिवार्य रूप से अपना नाम और पंजीयन संजय शर्मा, प्रसन्ना दीवान, ईशान वैष्णव, उत्तम साहू, बीपी साहू, दीपक साहू, गोलू जायसवाल के पास करा लें।
उन्होंने कहा कि 27 मार्च को विप्र वाटिका गार्डन चौक बलौदाबाजार मे शाम तीन बजे ट्रक हाईवा टिप्पर एसोसियेशन टीएचटीए के अध्यक्ष तीन उपाध्यक्ष तीन सचिव एक महासचिव तथा कोषाध्यक्ष का चुनाव विधिवत किया जाएगा। इसके लिए गाड़ी मालिक अपना नाम से पंजीयन अवश्य करा लें। आज की इस बैठक में लल्लूसिग, संजय शर्मा, प्रसन्ना दीवान, दीपक साहू, योगेश वर्मा, यशवंत वर्मा, उत्तम साहू, संदीप सर्राफ, सतीश सिंह ठाकुर, पवन जायसवाल, गिरजा वर्मा, टुकेश वर्मा, अमित कोशले, अविनाश साहू दीपक साहू, राजेन्द्र जायसवाल, अमित जायसवाल, राजा साहू, हरिशंकर पटेल, अमन वर्मा, विकास साहू, मलकीप सिह, ईशान वैष्णव विजय कुमार शर्मा, नरेश वर्मा, उपेन्द्र जायसवाल, संजय वर्मा, मनोज तिवारी, सुरेन्द्र साहू, जितेन्द्र महाले, कृष्णा वर्मा, बुद्घि साहू, मनीष माण्डले, कपिल तिवारी, गोपी जांगडे, राजेन्द्र भारद्वाज, पारसमणी साहू, नीरज तिवारी, चुणामणी कुर्रे, शिरिष पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में गाड़ी मालिकगण उपस्थित रहे।