बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 मार्च। बलौदाबाजार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को दोपहर जिला मुख्यालय के गार्डन चौक में भाजपा ने बठेना कांड में पीडि़तों को न्याय दिलाने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या हुई है, जिसे राज्य की कांग्रेस सरकार व पुलिस प्रशासन आत्महत्या में परीणित करने का प्रयास कर रही है। साथ ही झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत कर मामले को दबाने के प्रयास में लगी है। विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पवित्र गंगाजल हाथ में लेकर नवा छत्तीसगढ़ बनाने की बात कही थी मगर उसके विपरीत आज पूरा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। सारे अपराध सत्तारूढ़ व्यक्तियों व सरकारी संरक्षण में बेधडक़ संचालित हो रहे हैं। नशे के व्यापार का कनेक्शन नाईजीरिया, पुणे एवं मुम्बई से भी मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि उक्त मामले की सीबीआई जांच या फिर न्यायिक जांच हो, जिसे उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधिश से कराई जाए।
प्रदेश में हर वर्ग परेशान
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अजय राव ने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग हताश व परेशान है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष अजा मोर्चा राजेश बारटे ने राज्य सरकार व प्रशासन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उक्त बठेना हत्याकांड मामले में पुलिस के अनुसार मृतक के द्वारा लिखित सुसाइट नोट भी पाया गया है, जिसे पुलिस सार्वजनिक करने से बच रही है, उसे तुरंत सार्वजनिक किया जाए।