बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 21 मार्च। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम रवान में वाट्सएप में लडक़ी को अश्लील ऑडियो भेजने व गाली-गलौज करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके वाट्सएप में आरोपी सूरज सिंह राजपूत (26) रवान निवासी ने 3 आडियो मैसेज किए जिसमें उसके द्वारा संतोष यदु एवं दीनबंधु देवांगन को गाली देते हुए मुझ पर भी अभद्र टिप्पणियां की थी।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली साइबर सेल की मदद से आरोपी की खोजबीन कर रहा था। गिरफ्तारी के डर से फरार आरोपी पंजाब के लुधियाना में छिपा था। इसी बीच शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव रवान आया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रवान में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


