बलौदा बाजार

सामाजिक धरोहरों के संरक्षण पर जोर
21-Mar-2021 4:55 PM
सामाजिक धरोहरों के संरक्षण पर जोर

सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बने भूपेंद्र 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 मार्च।
सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार भाटापारा की नई कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को गोंडवाना भवन बलौदाबाजार में की गई, जिसमें बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, पलारी, सिमगा सभी छ: विकासखण्ड के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारणी का गठन किया गया।

संरक्षक टेकसिंह ध्रुव, प्रताप सिंह नाग, एसपी ध्रुव, गैंद राम ध्रुव, ब्रिज राम पैकरा, राम ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ध्रुवंशी, जिला उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, मनोहर मंडावी, नंदकुमार पैकरा, सचिव थानु ध्रुव, सहसचिव, बृजभान जगत, नरसिंह नेताम, अभय ध्रुव कोषाध्यक्ष दयाराम ध्रुव को नियुक्त किया गया।

 कार्यकारिणी सदस्य मूरित कुमार ध्रुव, तिरिथ मरकाम, द्रोण ध्रुव, दशरथ ध्रुव, देवी प्रसाद ध्रुव, राज कुमार ध्रुव, कुमार ध्रुव, तीजराम ठाकुर, नेमीचंद ध्रुव, मनोहर ध्रुव, रामायण ध्रुव, संतोष नेताम, मोतीलाल मंडावी, धीरसिंह नेताम, लखन लाल सोंझरी, जिला मीडिया प्रभारी काशी मंडावी, दाउसिंग गोंड़, हेमंत ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग संरक्षक अमर मंडावी, जिलाध्यक्ष नेतराम ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष नीलसिंग जगत, रवि ध्रुव, अशोक मरकाम, भुमका पुजारी संग्राम सिंह मंडावी, पूनाराम मंडावी, केशव कुंजाम का मनोनयन किया गया।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रांत उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, संयुक्त सचिव सतीश नेताम, डा एलएस ध्रुव, डॉ. बीएस ध्रुव, उत्तम नागवंशी, नोहरी ध्रुव, चंद्रशेखर ध्रुव, छन्नू ध्रुव, गणेश ध्रुव, कैलाश ध्रुव, विजेंद्र मरकाम, देवेश ध्रुव, डेमू ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव सहित सैकड़ों की संख्या में समाज प्रमुख उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा समस्या जमीन की हो रही है, क्योंकि सबसे ज्यादा कंपनियां बलौदाबाजार जिले में हैं। आदिवासियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करके जमीन अतिक्रमण कर बैठे हैं व कई योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। साथ में जिले की समाजिक धरोहरों मावली माता, सिंगारपुर और वीर भूमि सोनाखान को संरक्षित करने पर जोर दिया।
 


अन्य पोस्ट