बलौदा बाजार

संसदीय सचिव ने फीता काट कर तहसील का किया उद्घाटन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़/ भटगांव, 18 मार्च। नगर भटगांव मे आज तहसील का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि चन्द्रदेव राय संसदीय सचिव एवं विधायक रहे। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदा अमित कौशिक ने की, वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष व, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने कहा कि नगर पंचायत भटगांव बलौदाबाजार जिला का सबसे पुराना नगर पंचायत है जहां 17 वर्ष पूर्व कांग्रेस शासन मे नगर भटगांव मे उपतहसील खोला गया था जो आज 17 वर्ष बाद पुन: कांग्रेस की सरकार आने के बाद नगर भटगांव को तहसील का आज दर्जा प्राप्त हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा बिलाईगढ़ विधानसभा के विकास के लिए संघर्ष करता रहूंगा और बहुत जल्द ही सरसींवा मे भी उपतहसील खोलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास जाकर मांग करेंगे वही नगर के वकिल संघ द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक राय से बार रूम मे एसी व एलडी के लिए मांग किये जिस पर हामी भरते हुए मंच से दो लाख देने का घोषणा किये जिस पर वकील संघ ने आभार जताते हुए विधायक राय को प्रतिक चिन्ह भेट कर धन्यावाद दिये।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी, लक्ष्मीकांत दुबे, गुलाम मुर्तजा खान, ब्लांक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, सरसींवा ब्लांक कांग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष पंकज चन्द्रा के साथ नगर पंचायत भटगांव के पार्षद लक्ष्मीकांत देवांगन, जान मोहम्मद, नवीन लीलाधर वैष्णव, रंजीता सुरेश रघु, सुखबाई नारंग, इंदिरा केशरवानी, एल्डरमेन दिलहरण साहू, सुधराम यादव, भागीरथी चन्द्रा, तोषराम साहू, मुद्रिका राय, सहदेव सिदार, मनोज टण्डन, राजकुमार हिरवानी, पुनीराम बरभव आदि उपस्थित रहे।