बलौदा बाजार

घर में आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश
18-Mar-2021 5:20 PM
घर में आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 18 मार्च।
बिलाईगढ़ क्षेत्र  के ग्राम धाराशिव के यादव परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। 
पीडि़त संतोष यादव ने बताया कि घर में सभी सोए थे, तभी तकरीबन रात्रि 2 से 3 बजे के आसपास उनके घर में कुछ लोग केरोसिन डाल दरवाजे को आग के हवाले कर दिया। आरोपियों ने घर अंदर प्रवेश कर गाली गलौच कर उनके साथ मारपीट कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान उनके सिर और शरीर मे गंभीर चोंटे आई है। बुधवार सुबह पीडि़त एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ पहुँचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीडि़त को बिलासपुर भेज दिया गया है। पुलिस जांच जारी है। 
 


अन्य पोस्ट