बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मार्च। बुधवार को प्रशासन ने नई गाइड लाइन जारी कर दी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब और ज्यादा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। मास्क नहीं पहनने वालों से अब 200 रुपए के हिसाब से चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में कोविड संक्रमण की गति बढ़ी है। कोरोना प्रोटोकॉल का कठोरता से पालन एवं सैंपल जांच कराने पर ही इसे काबू में किया जा सकता है। कलेक्टर ने चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों से अपील की है कि बिना मास्क के आए ग्राहकों को सामग्री न दें। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा कि जिस तरह से शहर व आसपास के इलाकों से लगातार मामले आ रहे हैं, उसे देखते हुए पर्व के समय व्यस्ततम मार्गों व प्रमुख बाजारों में रोकथाम की जरूरत है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण बढऩे का खतरा है।
इसलिए मास्क को अनिवार्य करते हुए सभी से कोविड-19 के दिशा-निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो लेकिन कड़ाई से इसका पालन भी हो। अब सैनिटाइज होकर ही खुलेंगे दफ्तर: बुधवार को प्रशासन ने नई गाइड लाइन जारी कर जिले में अब सभी कारखानों के प्रवेश द्वार, ऑफिस बिल्डिंग, लेबर क्वार्टर, लिफ्ट, सिंक, पानी के स्थान, दीवारें तथा सतहें, वाहनों, मशीनों, बैठक कक्षों, सम्मेलन हॉल, बरांडा, पोर्च, कैबिन तथा कारखानों में अन्य खुली जगह सहित पूरे परिसर का सैनिटाइजेशन करने के बाद ही काम शुरू करना होगा। कारखानों में पर्याप्त मात्रा में नोज मास्क, दास्ताने, सैनिटाइजर एवं हैंडवॉश की व्यवस्था करने के निर्देश भी कलेक्टर ने जारी किए हैं।
न वेतन कटेगा, न छंटनी
कलेक्टर जैन ने कंपनी प्रबंधन निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 से संक्रमित अथवा वैक्सीनेशन से प्रभावित श्रमिकों, कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि में कटौती नहीं की जाए। सेवा छंटनी अथवा सर्विस ब्रेक न करें बल्कि उन्हें आवश्यकतानुसार अवकाश एवं सवैतनिक अवकाश दिया जाए।
खतरा टला नहीं-सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। विगत कुछ सप्ताह से लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से संक्रमण का दर बढ़ी है। अभी भी मास्क पहनना, हाथ को बार-बार धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना ही कोरोना से बचने का सबसे बडा उपाय है।
चैंबर ने प्रशासन से होली पर की सख्ती की अपील
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से फिर से फैल रहे संक्रमण के मद्देनजर होली पर सख्ती बरतने की अपील प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर बाजार में भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में संक्रमण और भी बढ़ सकता है।