बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मार्च। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील यदु ने कहा कि मैं आप सभी वरिष्ठों को विश्वास दिलाता हूं हमारी जो टीम है वह पूरी निष्ठा भाव से कार्य करेगी हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज से ही मैदान में तैनात हो चुके है आप सभी के विश्वासो में हम खरे उतरेंगे और जिले के सभी विधानसभा सीटे अपने कार्यों और विश्वासो के बल पर जीत हासिल करेंगें।
जिला भाजयुमो की परिचात्मक बैठक सम्पन्न
बलौदाबाजार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिले के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों का जिला कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में परिचात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परिचात्मक तथा संगनात्मक विषयो पर कार्यकर्ताओं को वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
परिचयात्मक बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी कार्यसमिति विशेष आमंत्रित एवं सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का बारी बारी से परिचय हुआ जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में निभाए दायित्व और कब से कार्य कर रहे संगठन में इसे मंच के माध्यम से सभी को अवगत कराया कार्यक्रम के उद्बोधन में सर्वप्रथम भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त भाजयुमो कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएँ दी।
गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि अपना देश एक युवा देश है जहां यह प्रमाणित होता है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को आगे बढ़ाते हुए अपनी टीम में युवाओं को मौका दिया। युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता एक पदाधिकारी है। युवा मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता अपने व्यवहार से अपने कार्यों से एक नई पहचान बनाता है।
श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगामी 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस है जहां पार्टी स्थापना दिवस को हमको बुथ में इस दिवस को मनाना है बुथ अध्यक्ष अपने घर में पार्टी का झण्डा इस दिन अवश्य लगायें। श्री अग्रवाल जी ने अगामी 14 अप्रैल बाबा भीमरॉव अम्बेडकर जी की जयंती को हमको समाजिक समरस्ता दिवस के रूप में मनाना है और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अनुसुचित जाति ग्रामीण एवं शहर क्षेत्र मे जाकर बाबा भीमरॉव अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डालना और उनके देश के लिए विशेष कार्यों से परिचित कराना है।
युवा मोर्चा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाटापारा विधानसभा शिवरतन शर्मा ने कहा कि पार्टी में कार्य करने के लिए पद ही आवश्यक नही पार्टी में काम करने वाले हर एक कार्यकर्ता अपना एक विशेष स्थान पार्टी में रखता है जब हम विपक्ष की भूमिका में कार्य करते हैं और पक्ष की भूमिका में काम करते है तो वह दोनो कार्य अलग होते है
शिवरतन शर्मा कहा कि आज हमारे देश एवं प्रदेश में जो बड़े नेता बने है या मुख्यमंत्री बने है वह सभी नेता युवा मोर्चा से ही निकल अपने कार्यों के बल पर वह स्थान प्राप्त किये है आज छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार के राज में शान्ति प्रिय प्रदेश में हत्या,चोरी ,शराबखोरी, रेप,भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं चरम सीमा में है। हाल में बठेना कांड ने प्रदेश को झगझोर के रख दिया है और सरकार सहित पुलिस प्रशासन पूरा सरकारी अमला दोषियो को बचाने में लगा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस का 2018 का घोषणा पत्र को लेकर बूथों के हर घरों में जाएं, जनता को बताए कि भाजपा के 15 वर्षो की सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को यह कांग्रेस कि सरकार ने बंद कर दिया है और अपने झुठो वादे से सरकार में आकर एक भी अपना घोषणा पूरा नही किया सिर्फ छलावे का कार्य ही किया है जिला बलौदाबाजार भाटापारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं अपने कार्यों के बल पर पूरे प्रदेश में अपना स्थान सर्वोच्च बनाये।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री आंनद यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है युवा मोर्चा के साथ जो नई टीम है वह मेरे कार्यकाल में कार्य की हुई टीम है मैं सभी साथियों से पूरी तरह भलीभाती परिचित हूँ। यहां टीम नई जोश नई उमंग एवं कर्मठता के साथ मैदान में उतर चुकी है अब इस प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार हंै। कार्यक्रम का संचालन जिले के युवा मोर्चा महामंत्री प्रशांत यादव एवं आभार जिले महामंत्री अंजय श्रीवास ने किया।
इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मा.श्री डॉ. अजय राव ,भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जालान भाजयुमो प्रदेश संयोजक शोसल मीडिया विपिन,किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंसी जी,भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अश्वनी शर्मा जी,बलौदाबाजार शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला जी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा आदि उपस्थित रहे ।