बलौदा बाजार

वैक्सीन लगवाने सहयोग करें युवा मोर्चा-शिवरतन
17-Mar-2021 8:04 PM
वैक्सीन लगवाने सहयोग करें युवा मोर्चा-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 मार्च।
कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु देश भर में लगाए जा रहे कोरोना टीका के दोनों टीकाकरण केंद्रों का विधायक शिवरतन शर्मा ने निरीक्षण किया। टीकाकरण केन्द्र नगर पालिका के पीछे स्थित स्कूल एवं मेन हिंदी स्कूल टाकीज लाइन मे विधायक शिवरतन शर्मा के मार्गदर्शन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सुनील यदु की अगुवाई में कार्यकर्तागण दोनों केंद्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है। 

गौरतलब है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण किया जाना है। 45 से 60 वर्ष के जिन लोगों को किसी प्रकार के बीमारी से ग्रसित है। उनका भी टीकाकरण किया जाना है। वही दूसरी ओर शासकीय केंद्रों में निरूशुल्क एवं विभिन्न निजी चिकित्सालय में 250 रुपये प्रति वैक्सीन टीकाकरण सरकार की ओर से सुनिश्चित किया गया है।

युवा मोर्चा के उपरोक्त सेवा भावी कार्य को मौका स्थल पर पहुच कर विधायक शिवरतन शर्मा ने निरक्षण कर प्रसंशा की। उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि टीकाकरण के समय बुजुर्गो को दस्तावेजी कठनाई आ जाने पर सहायता की आवश्यकता होती है। इसलिए युवा मोर्चा के कार्यकर्तागण कोरोना की चुनोती को स्वीकार कर उपलब्ध रहेंगे। 
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा राकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनेन्द्र गुम्बर, विधायक प्रतिनिधि आशीष जायसवाल, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष आशीष टोडर, पार्षद दिलीप यादव, आशीष पुरोहित, नंन्दकिशोर वैष्णव, पिंटू धृतलहरे, शुभम राजपूत, गोपी धु्रव, विक्की साव, करण बघेल, ओंकार यदु एवं रितेश सेन आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट