बलौदा बाजार
2 नई टंकियों से मिलेगा पानी, पुराने कनेक्शन होंगे बंद
17-Mar-2021 6:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मार्च। शासन द्वारा पेयजल टैंकर से जल आपूर्ति पर रोक लगाई गई है, इसलिए शहर में टैंकर से पानी सप्लाई नहीं होगी। पुराने नल कनेक्शन भी बंद किए जाएंगे, क्योंकि शहर को अब दो नई टंकियों से पानी सप्लाई की जाएगी। जिनके पास नया नल कनेक्शन नहीं है, उन्हें नल कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा। पेयजल संकट से निपटने शहर के रामसागर तालाब के किनारे 10 लाख लीटर एवं ग्राम भाटागांव में 07 लाख लीटर क्षमता युक्त वृहद पानी टंकी सेे जल आपूर्ति का टेस्टिंग करने के बाद कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अब तक 550 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। भाटागांव स्थित पानी टंकी से वार्ड क्रमांक 13 से 20 के लोगों को जल आपूर्ति की जा सकेगी, जिसमें 400 परिवार को पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है। रामसागर तालाब के समीप नवनिर्मित 10 लीटर पेयजल युक्त पानी टंकी से वार्ड क्रमांक 07 से 12 के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं पुरानी पाइप लाइनों से अब जल सप्लाई नहीं होगी अर्थात पुराने कनेक्शनों में जल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
टैंकर से नहीं होगी सप्लाई, नल कलेक्शन लें-अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने बताया कि शासन द्वारा पेयजल टैंकर से जल आपूर्ति पर रोक लगाई गई है इसलिए सभी नगरवासी अपने पूर्व के कनेक्शन को नियमितीकरण करा लें। जिनके पास नया नल कनेक्शन नहीं है वे भीषण गर्मी प्रारंभ होने के पूर्व ही नल कनेक्शन आवेदन कर प्राप्त कर लें।
शहर में सिर्फ 600 वैध कनेक्शन
शहर में पहले से स्थापित 02 लाख लीटर की क्षमता युक्त पुरानी पानी टंकी एवं 05 लाख लीटर युक्त बड़ी पानी टंकी से नगर में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इससे वार्ड क्रमांक 1 से 6 एवं 21 में लोगों को जल आपूर्ति की जा रही है। उक्त दोनों टंकी से नगर में 550 नया व 50 पुराना वैध नल कनेक्शन है, जबकि अवैध नल कनेक्शन भी काफी संख्या में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे