बलौदा बाजार

कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
16-Mar-2021 8:00 PM
  कार ने बाइक को मारी टक्कर,  युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 मार्च। कल एक तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक मौके पर ही वाहन को छोडक़र फरार हो गया।

जिले में सडक़ दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिनों पहले ही सकरी बायपास के पास सडक़ हादसे में एक एएसआई की मौत हुई थी। सोमवार को फिर शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक सडक़ हादसा हुआ है।

मृतक युवक नाम राहुल गोविंदानी पिता लाली गोविंदानी है, जो कि अपने राधाविहार कॉलोनी घर से शहर की तरफ आ रहा था, तभी तेज रफ्तार कार की चपेट मे आ गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद कार चालक मौके पर ही वाहन को छोडक़र फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं पुलिस मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट