बलौदा बाजार

बालिकाओं को मिली साइकिल
16-Mar-2021 7:36 PM
 बालिकाओं को मिली साइकिल

भाटापारा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोपका में कक्षा नवमी की छात्राओ को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम मोपका की सरपंच कुमारी टण्डन थी. इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर.एन. बया, व्याख्यता लोकेश्वर नेताम, पुरुषोत्तम शर्मा, केशव देवांगन, डोमार ठाकुर एवं मनीराम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट