बलौदा बाजार

लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविरों का होगा आयोजन
15-Mar-2021 4:37 PM
लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविरों का होगा आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 मार्च।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर पूरे जिले के सभी ग्राम पंचायतों, तहसील, उप तहसील एवं एसडीएम कार्यालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके लिए तीन पखवाड़े मे विशेष शिविरों का आयोजन होगा।

पहला पखवाड़ा 15 से 31मार्च तक, दूसरा पखवाड़ा,12 से 27 अप्रैल तक एवं तीसरा पखवाड़ा 17 से 31मई के मध्य में आयोजित होगा। इन शिविरों में लंबित प्रकरणों में  नामांतरण,सीमांकन,बंटाकन,फौती,खाता, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण,ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण,नजूल भूमि का नवीनीकरण,डायवर्सन,भू-भाटक राजस्व,राजस्व संग्रह,वसूली के लंबित मामले एवं राजस्व विभाग से सम्बंधित अन्य मामलों का निराकरण समय सीमा के भीतर करनें के निर्देश कलेक्टर जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है। शिविरों की व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने आज सुबह व्हाट्सएप के वीडियो कॉल के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारियों से बात कर  शिविरों को सफल बनाने के निर्देश दिए है। 

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी किसानों एवं आम नागरिकों से अपील करतें हुए कहा है की वह अधिक से अधिक इन शिविरों का लाभ लेकर शिविरों को अवश्य रूप से सफल बनाए। शिविरों में लंबित आवेदन के साथ नए आवेदन भी स्वीकार किए जाऐंगे। 
 


अन्य पोस्ट