बलौदा बाजार

दवाई दुकान का उद्घाटन
14-Mar-2021 7:54 PM
  दवाई दुकान का उद्घाटन

शिवरीनारायण, 14 मार्च। शिवरीनारायण में मुख्य मार्ग में मुख्य अतिथि राजेश्री महंत रामसुन्दरदास महाराज अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने रिबन काटकर दवाई दुकान का उद्घाटन किया, जिसे नगर के प्रतिष्ठित पुराने दवा व्यवसाई संतोष अग्रवाल के द्वारा खोला गया है।

  इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि नपं अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, मारवाड़ी समाज हनुमान मंदिर के अध्यक्ष सीताराम शर्मा, बिलासपुर से पंकज सचदेव, जे साई कृष्णा व नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रह़ी।  राजेश्री महंत ने कहा कि नगर में अब बड़ी-बड़ी भव्य प्रतिष्ठान खुल रही है इसी कड़ी में गरिमा मेडिकोज खुला है जिसके लिए मेडिकल संचालक संतोष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल को परिवार समेत बधाई।  उन्होंने सभी लोगो को मास्क वितरण किया और कोविड 19 को लेकर सबको जागरूक रहने सतर्क रहने हेतु अपील किया।


अन्य पोस्ट