बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 मार्च। शनिवार की अपरान्ह 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक ग्राम डोंगरा से शादी कार्यक्रम में शामिल होने घुलघुल जा रहा था। लाहोद बस स्टैंड में पहुंचा ही था कि ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लाहोद के ग्रामीणों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की।
लवन चौकी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे ग्राम डोंगरा का रहने वाला युवक नूतन चेलक उम्र 28 वर्ष पिता रनसाय चेलक शादी निमंत्रण में घुलघुल जा रहा था। लाहोद बस स्टैंड में पहुंचा ही था कि पीछे तरफ से आ रहे ट्रक का चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद गुस्साए लाहोद के ग्रामीणों ने ट्रक चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक को अपने कब्जे में लिया गया। मृृतक के परिजन और ग्रामीण लवन पहुंचकर तिगड्डा चौक में दोपहर 12 से 1 बजे तक चक्काजाम किया गया, जिससे वाहनों का आना जाना बंद रहा।
इधर इस घटना की जानकारी स्वजन को मिलते ही स्वजनों व ग्रामीणों द्वारा लवन तिगड्डा चौक में एक घंटे तक चक्का जाम किया गया। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार बलराम तंबोली, कसडोल थाना प्रभारी अरूण साहू, लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे। स्वजनों के द्वारा तत्काल मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया। यातायात बाधित होता देख व परिजन की समस्याओं को देखते हुए तहसीलदार बलराम तम्बोली ने मृतक के स्वजनों को 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया। वहीं, लवन पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।