बलौदा बाजार
स्कूल में चित्रकला का आयोजनबच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
14-Mar-2021 5:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 मार्च। शनिवार को एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल इंग्लिश मिडियम में चित्रकला का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे बलौदा बाज़ार के आस पास के स्थित सभी स्कूल के बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया तथा तीन समूह मे बच्चों के उम्र के अनुसार बांट कर यह प्रतियोगिता कराई गई।
इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार उनको सम्मानित किया गया तथा विद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। विद्यालय के शिक्षकों के माध्यम से उत्साह पूर्वक यह कार्य संपन्न कराया गया। विद्यालय के संचालक अभिषेक तिवारी एवं टुकेश्वर वर्मा ने बच्चों के उत्साह एवं उनके प्रदर्शन का सम्मान किया व उनके उज्ज्वलभविष्य के लिए शुभ कामनाएँ दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे