बलौदा बाजार
शिवरतन ने लगवाया कोरोना टीका
12-Mar-2021 4:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 12 मार्च। विधायक शिवरतन शर्मा शर्मा ने सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता और सबको अफ वाह छोड़ कर कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। साथ ही शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसका तीसरा फेज शुरू हो चुका है।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश के लिए बड़ी खुशी की बात है कि भारत से करीब 50 देशों को कोरोना वैक्सीन सप्लाई की जा रही है। भारत के प्रधानमंत्री के प्रयास से उन देशों में भी वैक्सीन दी जा रही है। विधायक शर्मा ने कहा कि सबको आगे आना चाहिए और वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि कोरोना से सुरक्षित रह सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे