बलौदा बाजार

नारी शक्ति शिखर सम्मान आयोजित
08-Mar-2021 7:11 PM
 नारी शक्ति शिखर सम्मान आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा।  सबसे बडा श्रेय  जाता है नारी शक्ति को आज सम्मान के अगर सही हकदार माना जाए तो नारी शक्ति है वर्तमान  समय में पुरूष  और नारी में अब कोई समानता नही रह गयी है । आज हर जगह  और हर कार्य में नारी भी पुरूष  के समान काम  कर रही है इन्ही सब महत्वपूर्ण विचारों  को लेकर एक अनोखा कदम 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस वर्ष 2021 किरण फयूजन इवेंट अरूण बंटी छाबड़ा एवं माहेश्वरी महिला मंडल के व्दारा नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिये नारी  शक्ति शिखर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल ,शिक्षा,कला ,समाज सेवा,चिकित्सा, अधिवक्ता ,पूलिस, कोरोना योद्धा ,पत्रकारिता के क्षेत्र मे विशिष्ट 226 विभूतियों  का *विशाल गौरव सम्मान* कार्यक्रम किया गया जिसमें गुरूकुल स्कुूल , मार्डन स्कूल ,डीपीएस स्कूल ,रोहरा , देवरी तरेगा एवं खोलवा हाईस्कूल व पंचम दीवान हाई स्कूल ,गजानंद महाविदयालय , आई टी आई  लॉ कालेज  कृषि महाविदयालय में अध्यनरत छात्रााओं ,शिक्षिकाओं तथा समाज सेवी महिलाओं  जिसमें बलौदाबाजार ,सिमगा, भाटापारा  के लगभग है जिसमें विशेष अतिथी के रूप में  आरजे  अनीक़ृति शर्मा एवं /जयश्री नायर गायिका  शामिल हुये यह कार्यक्रम माहेश्वरी भवन मारवाडी कुुआं के पास भाटापारा में आयोजित किया गया था, जिनकी नगर वासियों द्वारा प्रशंसा की गई।


अन्य पोस्ट