बलौदा बाजार

व्यापारी एकता पैनल पदाधिकारियों ने किया जनसंपर्क
08-Mar-2021 7:11 PM
  व्यापारी एकता पैनल पदाधिकारियों ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 फरवरी। व्यापारी एकता पेनल के प्रत्याशी नानक गिडवानी लक्ष्मीनारायण सोनी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश मोदी के साथ में सभी ट्रेड के व्यापारियों के हटरी बाजार ,सदर बाजार, राम सप्ताह चौक, जैन मंदिर चौक में सघन जनसंपर्क कर व्यापारियों  से व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी को  कलश छाप में मुहर लगाकर जिताने की अपील की। व्यापारी एकता पेनल के चुनाव अभियान में सभी ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

सभी को बताया गया कि इस वर्ष एक व्यापारी को 5 वोट डालना है। प्रदेश के लिए तीन और जिले के लिए 2 वोट डालने पड़ेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरजीत सलूजा, मुरली कामनानी, देवेंद्र भृगु ,विशाल पंजवानी, काके ठधवानी ,भीषम वर्मा, कुतुब भाई ,नवल लाहोटी ,तेज प्रकाश जैन ,सुरेंद्र गुप्ता ,संतोष अग्रवाल ,सोनू छाबड़ा, विशाल पंजवानी,कुकील काछेला, भगवानदास भोजवानी ,विक्की तेजवानी ,बबला बत्रा, कृष्णा वलेचा, रामचंद फग्गुमल, कनहैया लाल धर्माणी, प्रकाश सोनी ,बंटी गेहानीआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट