बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 मार्च। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा एवं तहसील शाखा बलौदाबाजार की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार ने की। विशिष्ट अतिथि रामाधार पटेल जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं स्काउट गाइड बलौदाबाजार, शिक्षाविद संदीप पांडे, पार्षद गौतम ठेठवार, क्रांति दिगंबर साहू पार्षद व संघ के संरक्षक हलधर प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण करने वाले पेंशनर सदस्यों में जिला कार्यकारिणी से जामवंत वर्मा अध्यक्ष, बीआर चंदेल, भूषण लाल बंजारे, विशेषर पाल, डोमार सिंह बीरवर, परमानंद दुबे, मनोहर पैकरा, जेपी धुरंधर, डीएस बिसेन, रघुनाथ प्रसाद पटेल, रमेश कुमार वर्मा, राम शरण सेन, सरोज वर्मा, खिलावन साहू, मंतराम वर्मा, केवल सिंह साहू शामिल हुए। इसी प्रकार तहसील कार्यकारिणी से केआर साहू अध्यक्ष, हरीराम वर्मा, जी एस साव एवं जेपी धुरंधर ने शपथ ग्रहण किया। समारोह को संबोधित करते हूए मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आप लोगों ने अपना जीवन का अमूल्य समय शासन व जनता की सेवा में दिया है।
शर्मा ने कहा कि आप लोगों का अनुभव अमूल्य है और इसका लाभ समाज को मिलना चाहिए। आपके निवृत्तमान जीवन की देख रेख की जिम्मेदारी सरकार व समाज की है। हम प्रयास करेंगे की आप लोग सम्मान पूर्वक सुखी जीवन जी सके। किसी भी तरह की परेशानी का हरसंभव दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ प्रसाद पटेल तहसील अध्यक्ष भाटापारा व आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष जामवंत वर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बलौदाबाजार, भाटापारा एवं सिमगा के पेंशनर उपस्थित रहे।