बलौदा बाजार

3 लाख टन अतिशेष धान की होगी नीलामी
23-Feb-2021 4:26 PM
  3 लाख टन अतिशेष  धान की होगी नीलामी

मिलर्स व व्यापारियों को जानकारी देने 24 को बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 फरवरी।
धान खरीदी वर्ष 2020-21 में जिले की 3 लाख 8,539 मीट्रिक टन अतिशेष धान को नीलामी के जरिये विक्रय किया जाएगा। नीलामी के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु जिला पंचायत बलौदाबाजार के सभाकक्ष में 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर सुनील कुमार जैन करेंगे। बैठक में जिले के सभी राईस मिलर्स, समस्त पोहा मिलर्स एवं धान एवं चावल के कारोबार से जुड़े तमाम व्यापारी शामिल होंगे। 

बैठक में नीलामी की प्रक्रिया, नियम एवं शर्तं आदि की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। खाद्य विभाग द्वारा इन सभी कारोबारियों को बैठक में शामिल होने की सूचना जारी की गई है। यदि किसी को सूचना न मिल पाये तो प्रकाशित खबर से मिले जानकारी के आधार पर बैठक में शामिल हो सकते हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में इस साल किसानों से समर्थन मूल्य पर 6.69 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की गई है। इसमें से 3 लाख 8 हजार 539 मीटरिक टन धान की नीलामी करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। ये धान समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों पर सुरक्षित रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि अतिशेष धान की ई-नीलामी  मेसर्स एनसीडीई एक्सई मार्केट्स लिमिटेड को ऑनलाईन ई-आक्शन प्लेटफार्म के लिए चयनित किया गया है। 


अन्य पोस्ट