बलौदा बाजार
लावारिस मिले 4 क्विंटल महुआ पास व बर्तन किया गया नष्ट
23-Feb-2021 4:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 फरवरी। सबरिया डेरा सलौनिकला महानदी में लावारिस हालत में 100 बोरी में भरे 4 क्विंटल महुआ पास व 5 बर्तन नष्ट किया गया।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एच आर रात्रे के मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ टीम द्वारा सलौनिकला सबरिया डेरा मे रविवार को प्रात: 6.30 बजे छापा मारा गया। पुलिस को आते देख सभी सबरिया पुरूष भाग गए। आसपास के डेरा के घरो की तलाशी लिया गया किसी प्रकार अवैध शराब बरामद नही हुआ। महानदी किनारे तलाश करने पर लावारिस हालत मे विभिन्न स्थान पर करीब 100 बोरी में भरा हुआ महुआ पास 4 क्विंटल 05 बर्तन को नष्ट किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


